Tinda Masala

Copy Icon
Twitter Icon
Tinda Masala

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1/2 kgs टिंडा


  • 1 cups प्याज़ की पेस्ट


  • 1 cups टमाटर की प्यूरी


  • 1 tsp अदरक की पेस्ट


  • 2 tbsp दही


  • 3-4 nos सरसो का तेल/ रिफाइंड तेल मसाले..


  • 1 tbsp जीरा


  • 1 tbsp हल्दी


  • 2 tbsp लाल मिर्च


  • 4 tbsp धनिया पाउडर


  • 1 tbsp गर्म मसाला


  • 2t tbsp किचन किंग मसाला mdh


  • 1 tsp नमक स्वादानुसार

Directions

  • टिंडों को धोकर चाकू से हल्का छिल ले।
  • फिर चाकू से टिंडे को बीच म /\ कट करेटिंडा 2 टुकड़े में अलग हो जाएगा।
  • कुकर में तेल डालकर गरम करे।
  • गर्म तेल में जीरा डाल चटकने पर प्याज पेस्ट डालकर भुने।
  • फिर टमाटर प्यूरी डाल कर भुने।
  • दही मे हल्दी लाल मिर्च धनिया पाउडर,सभी मसाले अच्छी तरह मिक्स करें।
  • कुकर म डालकर हल्का भुने टिंडे मिलाके भुने।
  • 4-5 मिन्टस भुने पर हल्का पानी मिला कर एक सिटी लगा दे।
  • फिर स्टीम निकल ने पर तेज गैस पर भून लें।
  • मसाला टिंडेतैयार हैं। पराठे के साथ बहुत ही बढ़िया लगते है।